इजराइल हमास में जंग छिड़ी: हमास ने इजराइल पर 5000 रॉकेट दागे। इजराइल प्रधानमंत्री ने कहा इसका बदला जरूर लेंगे।

Ankit Kumar
war between israel hamas
war between israel hamas

इजराइल हमास में जंग

इजराइल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया। इसराइली प्रधानमंत्री ने कैबिनेट मीटिंग के बाद अपने लोगों से कहा कि यह एक जंग है और हम इसे जरूर जीतेंगे।

हमास की तरफ से इसराइल पर हमले की शुरुआत लगभग 5 घंटे पहले हुई थी । अभी तक 300 लोगों के घायल होने की संभावना हमास इजरायल के पश्चिमी क्षेत्र पर रोकेट हमले कर रहा है।

और देखे: fibe : अब लोन का झंझट नहीं 21 से 55 साल वालों को मिलेगा 5 लाख तक का लोन तुरंत

इजराइल हमास में जंग सुबह शुरु हुई


हमाज ने सुबह 8:00 बजे बाद इसराइल के राजधानी सहित सात शहरों पर रॉकेट हमले करने शुरू कर दिए थे। अभी तक लगभग 5000 हमले। वही इजराइल का कहना है कि गाजा पट्टी से लगभग 2200 हमले हुए हैं।

हमास ने इस ऑपरेशन को अल एक्सा फल्ड नाम दिया है। वही इजरायल की सेवा ने हमास के खिलाफ ऑपरेशन आयरन स्वार्ड शुरू कर दिया है।

इजराइल हमास में जंग दावे

हमास में दावा किया है कि उसने कई इसराइलियों को बंदी बना लिया है।
इजरायल की एक एजेंसी के अनुसार जवाबी कार्रवाई में हमास के चार व्यक्ति मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें : Realme narzo 60 5G स्मार्टफोन मिल रहा सस्ते में, अभी लेने पर होगा 16 हजार से ज्यादा का फायदा

Share This Article
Leave a comment