चुरू किसानो की हुई जीत अब 2021 बीमा क्रॉप कटिंग के आधार पर मिलेगा

Ankit Kumar
Churu farmers won
Churu farmers won

चुरू किसानों की हुई जीत
देर रात को चूरू कलेक्ट्रेट मे घुसने के बाद मिली जीत #STAC का 2021 खरीब फसल का फैसला बदला अब सेटेलाइट से नही क्रॉप कटिंग से क्लेम जारी होगा।
लिखित में दिया जवाब दिया गया
अब राज्य सरकार के फैसले के बदलने के बाद केंद्र को भी अपना फसल बदलना ही होगा ।

और देखे: विधानसभा चुनाव पांच राज्य में विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा हो सकती है 2- 3 दिन में

बता दे चुरू के किसान 4 महीने से क्रॉप कटिंग के आधार पर फसल बीमा देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे।इससे पहले भी किसानो की stac और मुख्यमंत्री के साथ बात हुई थी ।पर उसमे कोई नतीजा नही निकला था।

कल किसानो ने चुरू कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया था।उसके बाद stac ने यह फैसला लिया

किसान सभा हनुमानगढ की तरफ से किसानों के संघर्ष को सलाम करते हैं ।

यह भी पढ़ें : चूरू रोड़ पर डीएसपी ऑफिस के सामने पलटा ट्रक

Share This Article
Leave a comment