Sadulpur news : सादुलपुर में पेट्रोल पंप पर जल्द शुरू होगी सीएनजी व्यवस्था

Ankit Kumar
Sadulpur news

Sadulpur के नीमा गांव के पास स्थित कीर्तिशेष रामावतार फीलिंग पेट्रोल पंप पर जल्दी ही सीएनजी की व्यवस्था मिलनी प्रारंभ हो जाएगी।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष व संचालक कुलदीप पूनिया(सादुलपुर) ने बताया कि पेट्रोल पंप पर जल्दी सीएनजी की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : बेटे के किडनैप होने की शंका को लेकर पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट 29 सितंबर को घर से निकला था।

भारत सरकार द्वारा प्रदूषण को कम करने के लिए सीएनजी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को उपयोग में लाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। सांसद राहुल कसवां के प्रयास से पीईएसओ की ओर से पेट्रोल पंप को सीएनजी का लाइसेंस प्राप्त हो चुका है। सभी मापदंड पूर्ण कर जल्द ही सुचारू रूप से सीएनजी की व्यवस्था चालू कर दी जाएगी।

और देखे : इस योजना के तहत बच्चों को मिलेगा ₹5000 महीना देखें क्या है पात्रता और डॉक्यूमेंट

पेट्रोल पंप संचालक कुलदीप पूनिया ने बताया कि यह है चुरू जिले का पहला फिलिंग स्टेशन सादुलपुर में होगा जिस पर सीएनजी की व्यवस्था प्रारंभ की जा रही है।

Share This Article
1 Comment