चुरू जिले की मतदाता सूची जारी : 12 नए बुथ बढ़े और 28610 नए मतदाता

Ankit Kumar
चुरू जिले की मतदाता सूची
चुरू जिले की मतदाता सूची

चुरू कुल वोटर और बुथ

चुरू जिले की मतदाता सूची में संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद अंतिम सूची जारी हो गई। चुरू जिले में कुल मतदाता 1627632 है। जिले में 12 नए मतदान बुथ बढ़ाकर 1556 से 1568 कर दिए गए है।

बुथ संख्या


उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि अब चुरू जिले में 1556 से 1568 मतदान केंद्र होंगे इनमें से 306 बुथ संवेदनशील माने गए हैं और इनकी संख्या बढ़ भी सकती है।

यह भी पढ़े : चूरू विधानसभा चुनाव में अवैध सामग्री रोकने की तैयारी 13 अंतर राज्य और 21 जिला स्तरीय टीम गठित

एडीएम गौतम ने बताया कि इस बार 39523 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है और 10923 मतदाताओं का नाम सूची से काटा गया है।

कुल मतदाता


अंतिम प्रकाशन के बाद अब चुरू जिले में पुरुष मतदाताओ की संख्या 849546 और महिला मतदाताओं की संख्या 778086 है। एडीएम गौतम ने बताया कि जल्द ही चुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग करेगा और उसी दिन आचार संहिता लागू हो जाएगी

और देखे : इस योजना के तहत बच्चों को मिलेगा ₹5000 महीना देखें क्या है पात्रता और डॉक्यूमेंट

Share This Article
1 Comment