Aadhaar card : घर बैठे करे अपने आधार को अपडेट बस 5 मिंट में जाने पूरी प्रोसेस अभी

Ankit Kumar
Aadhaar card
Aadhaar card address change

Aadhaar card :

बहुत से लोगो को नौकरी और किसी अन्य काम के कारण बार बार शहर बदलना पड़ता है। ऐसे में बहुत बार देखा जाता है कि व्यक्ति शहर या पता बदलने पर आधार कार्ड में अपडेट नहीं कर पाते। यह उन्हें झंझट भरा काम लगता है जबकि ऐसा कुछ नहीं है।

अब आपको आधार कार्ड में अपना एड्रेस बदलवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। आप घर बैठे खुद ही ऑनलाइन इसे अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको मात्र ₹50 देने होंगे तो आईए बताते हैं हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया

ऐसे करें aadhaar card में एड्रेस अपडेट

Aadhaar card
Aadhaar card address change
  • सबसे पहले uidai ki अधिकारी साइट myaadhaar.uidhi.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इस पर लॉगिन करने के लिए आपको अपना 12 अंकों का aadhaar card नंबर डालना होगा। उसके बाद कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे आप डालकर लॉगिन करें।
  • अब आप aadhaar card अपडेट ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद प्रोसीड टू आधार कार्ड अपडेट के ऑप्शन पर बटन दबाए।
  • इसके बाद अगले पेज पर जाकर ऐड्रेस पर सेलेक्ट करें प्रोसीड टू आधार अपडेट के ऑप्शन पर जाएं।
  • ऐसा करने के बाद आपके पास मौजूदा एड्रेस आ जाएगा।
  • इसके बाद आप जो एड्रेस नया अपडेट करना चाहते हैं वह ऑप्शन आपको दिखेगा यहां आपको अपने नए एड्रेस की जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको एक डॉक्युमेंट सबमिट करना होगा जिस पर आपका नया एड्रेस है। इसके बाद आपको नीचे दिए गए दोनों चेक बॉक्स पर नेक्स्ट के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा। यहां पर आप यूपी आई, नेट बैंकिंग या किसी भी कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
  • पेमेंट प्रोसेस पूरी होते ही आपको एक रसीद मिलेगी। इसके बाद लगभग 30 दिन के अंदर आपका नया एड्रेस आधार कार्ड में अपडेट हो जाएगा।

यह भी देखे : bold web series to watch : देखें भारत की टॉप 3 हाई रेटिंग वाली भारतीय हिंदी वेब सीरीज

डॉक्यूमेंट के बिना भी अपडेट कर सकते हैं aadhaar card में नया एड्रेस

UIDAI आधार कार्ड में परिवार के मुखिया की इजाजत से आप ऑनलाइन पता अपडेट करने की भी सुविधा है। इसके तहत परिवार का मुखिया ऑनलाइन आधार कार्ड एड्रेस अपडेट के लिए बच्चे,पति या पत्नी, माता-पिता की एड्रेस को चेंज कर सकता है 18 साल से ज्यादा आयु का कोई भी व्यक्ति मुखिया हो सकता है। अब देखिए इसकी पूरी प्रक्रिया

  • सबसे पहले uidai ki अधिकारी साइट myaadhaar.uidhi.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इस पर लॉगिन करने के लिए आपको अपना 12 अंकों का aadhaar card नंबर डालना होगा। उसके बाद कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे आप डालकर लॉगिन करें।
  • इसके तुरंत बाद ऑनलाइन aadhaar card अपडेट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आपको head of family आधार अपडेट पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात मुखिया का aadhaar card नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको ₹50 सर्विस चार्ज देना होगा।
  • इसके बाद मुखिया के पास aadhaar card में एड्रेस की अपडेट की रिक्वेस्ट भेजी जाएगी।
  • इसके बाद मुखिया को एड्रेस चेंज की इजाजत देनी होगी।
  • अगर हेड ऑफ फैमिली एड्रेस शेयर करने की रिक्वेस्ट कैंसिल कर देता है। तो आपका aadhaar card में एड्रेस अपडेट नहीं हो पाएगा।

यह भी पढ़े Bold Web Series 2023

Bold Web Series: 5 वेब सीरीज़, जिन्हें परिवार के साथ ना ही देखे

Bold web series name hindi : ये हैं भारत की 5 सबसे ज्यादा बोल्ड वेब सीरीज

Bold web series on OTT देखिए ott पर मौजूद 5 सबसे ज्यादा गोल्ड वेब सीरीज, गलती से भी ना देखें किसी दूसरे के साथ

Bold Web Series 2023: परिवार के साथ में देखोगे तो शर्म से डूब जाओगे ये हॉट वेब सीरीज, अकेले में ही देखना

Hot Web Series : घर वाले हैं पास तो गलती से भी ना देखें यह वेब सीरीज, इसके हॉट सीन देखकर आप खुद को रोक नहीं कर पाएंगे

Churu Sadulpur चोरी की वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही

ICC Wc 2023 AUS vs SL Pitch report : जाने लखनऊ ग्राउंड की पिच किसको करेगी मदद, ड्रीम 11 टीम

Ziploan : एक डॉक्यूमेंट और बस 3 दिन के अंदर ही मिलेगा 7 लाख रुपए का personal loan

Sadulpur ट्रेन से कटकर 1 युवक की मौत, सुबह की ह घटना

Share This Article
2 Comments