AUS vs NED पिच रिपोर्ट दिल्ली के ग्राउंड में गेंदबाज या बल्लेबाज कौन होगा हावी, dream 11 टीम

Ankit Kumar
AUS vs NED
AUS vs NED pitch repot dream elevan

ICC WC 2023 AUS vs NED अरुण जेटली स्टेडियम में आज का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच दोपहर 2:00 बजे से होगा। दोनों ही टीम मैच के लिए तैयार हैं। तो आईए जानते हैं गेंदबाज या बल्लेबाज कौन दिखाएगा दिल्ली के इस ग्राउंड पर अपना जलवा, कैसी रहेगी पिच और dream 11

ICC WC 2023 AUS vs NED पिच रिपोर्ट :

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच होगा इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत थोड़ी खराब जरूर रही थी। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया टीम जीत की राह पर वापस लौट आई। और पिछले मैच में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है।


वही नीदरलैंड टीम ने भी दक्षिण अफ्रीका टीम को हराकर वर्ल्ड कप में उलटफेर कर दिया था। तो इस मुकाबले में नीदरलैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा संभल कर खेलना होगा। दिल्ली की पिच हमेशा रन के लिए ही जानी जाती है।और वर्ल्ड कप का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर भी दिल्ली के इसी ग्राउंड में बना है। इस हिसाब से देखा जाए तो अगले मुकाबले में भी बड़ा स्कोर बनने की संभावना है।

AUS vs NED
AUS vs NED pitch repot dream elevan

AUS vs NED pitch report

बात करें अरुण जेटली स्टेडियम के पिच की तो यह पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। इस ग्राउंड की बाउंड्री थोड़ी छोटी है। जिसे बल्लेबाज आसानी से रन बना सकते हैं। इस ग्राउंड पर टॉस जीतने वाला कैप्टन ज्यादातर गेंदबाजी करना पसंद करता है। क्योंकि रात के समय ओस आने से स्पिनर गेंदबाज को मदद मिलने की संभावना रहती है।

आज दिल्ली का मौसम

आज दिल्ली का मौसम साफ रहने की संभावना ज्यादा है। यहां का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री वह अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

AUS vs NED Head-to-Head Odi:

कुल मैच – 02
ऑस्ट्रेलिया – 02
नीदरलैंड्स – 00

AUS vs NED, Dream11 Team

विकेटकीपर – स्कॉट एडवर्ड्स

बल्लेबाज– डेविड वॉर्नर(c), मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन

ऑलराउंडर – ग्लेन मैक्सवेल(vc),मार्कस स्टोइनिस,
कॉलिन एकरमेन, बेस डी ली,डेसिब्रांड इगल्ब्रेष्ट

गेंदबाज– रीलोफ डेर मर्वे, एडम जम्पा

यह भी देखे :

SA vs BAN dream 11: इन खिलाड़ियों के साथ जाए आज और देखे कैसी है मुंबई की पिच

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana : महीने के ₹ 2 से भी कम में 2 लाख तक का बीमा जाने पूरी प्रक्रिया

Aadhaar card : घर बैठे करे अपने आधार को अपडेट बस 5 मिंट में जाने पूरी प्रोसेस अभी

IND vs NZ Pitch Report : देखे बल्लेबाज या गेंदबाज कोन होगा हावी , देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

Motorola E13 :10,000 से भी कम कीमत में 8GB रैम, और फीचर्स जानकर दग रह जाएंगे आप भी

Share This Article
1 Comment