ICC Wc ENG vs AUS Pitch Report : देखिए कैसी होगी अहमदाबाद ग्राउंड की पिच और ड्रीम 11 टीम

Ankit Kumar
ENG vs AUS Pitch Report
ENG vs AUS Pitch Report and dream elevan

ICC Wc ENG vs AUS Pitch Report कल शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (ENG vs AUS Pitch report) के बीच दोपहर 2:00 बजे से वर्ल्ड कप का यह महा मुकाबला शुरु होने वाला है।

अहमदाबाद : इस मैच में आप डेविड वॉर्नर को आप कैप्शन के तौर पर ले सकते हैं।

वॉर्नर फिलहाल गजब की फॉर्म में हैं और इस अब तक विश्व कप 2023 में 2 शतक और एक अर्धशतक ठोककर 6 मैचों में कुल 413 रन अभी तक बना चुके हैं। वॉर्नर के पास 156 odi मैचों का अनुभव है। और वह इस दौरान 6810 रन अपने खाते में नाम कर चुके हैं।

ENG vs AUS Pitch Report
ENG vs AUS Pitch Report and dream elevan

वो आपको एक बड़ी इनिंग खेलकर काफी अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छा विकल्प हो सकते है। उपकप्तान के तौर पर आप ट्रेविस हेड को टीम में चुन सकते हो।

ICC Wc ENG vs AUS Pitch Report

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की बीच बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। इस मैदान पर बल्लेबाज खूब जमकर रन बनाते हैं। इस ग्राउंड पर गेंद बल्ले पर अच्छी आती है। जीसे इसका फायदा बल्लेबाज बखूबी से उठाते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में थोड़ी मदद मिलती है।

जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाएगा पिच स्पिनर को भी मदद करने लगेगी। जिसे वह खुलकर गेंदबाजी कर सकते हैं। स्पिनर गेंदबाजों के लिए दूसरी पारी में औस भी एक अच्छा फैक्टर साबित हो सकता है।

अहमदाबाद के इस ग्राउंड पर 29 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें पहली पारी करने वाली टीम में 16 बार मैच अपने नाम किया है। वहीं दूसरी बैटिंग वाली टीम ने 13 बार जीत अपने नाम की।


इस ग्राउंड पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर एक बड़ा स्कोर बॉर्ड पर लगाने की सोचेगी। इस ग्राउंड पर पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन है। वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 207 रन है।

ENG vs AUS Match Detail :

दिन – शनिवार, 04 नवंबर 2023
समय – 02:00 PM
वेन्यू – नरेंद्र मोदी स्टेडियम( अहमदाबाद)

ENG vs AUS Head to Head in odi :

कुल मैच – 155
ऑस्ट्रेलिया – 87
इंग्लैंड – 63
टाई – 02
बेनतीजा – 03

ENG vs AUS Dream 11 Team

विकेटकीपर – जॉनी बेयरस्टो

बल्लेबाज़ – डेविड वॉर्नर (c), जो रूट, ट्रेविस हेड (vc)

ऑलराउंडर – कैमरून ग्रीन, डेविड विली

गेंदबाज- जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स

ENG vs AUS Pitch Report

यह भी देखे :

Bold Web Series 2023 : 5 वेब सीरीज़ जिन्हें परिवार के साथ ना ही देखे

bold web series to watch : देखें भारत की टॉप 3 हाई रेटिंग वाली भारतीय हिंदी वेब सीरीज

Dream 11 team today RSA vs NZ : चुने आज अपनी टीम इन खिलाड़ियों को और देखे पिच रिपोर्ट

PAK vs BAN : देखे Dream 11 टीम और पिच रिपोर्ट कोलकाता इडेन गार्डन

Xiaomi 14 : शाओमी सीरीज 26 अक्टूबर को होगी लॉन्च जानिए इसके फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में

SA vs BAN dream 11: इन खिलाड़ियों के साथ जाए आज और देखे कैसी है मुंबई की पिच

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana : महीने के ₹ 2 से भी कम में 2 लाख तक का बीमा जाने पूरी प्रक्रिया

Aadhaar card : घर बैठे करे अपने आधार को अपडेट बस 5 मिंट में जाने पूरी प्रोसेस अभी

Motorola E13 :10,000 से भी कम कीमत में 8GB रैम, और फीचर्स जानकर दग रह जाएंगे आप भी

ENG vs AUS Pitch Report , ENG vs AUS Pitch Report, ENG vs AUS Pitch Report

Share This Article
Leave a comment