Icc Wc 2023 NZ vs AFG Pitch Report : कैसी रहेगी चेन्नई की पिच गेंदबाज या बल्लेबाज किसे करेगी मदद देखे

Ankit Kumar
Icc Wc 2023 NZ vs AFG Pitch Report
Icc Wc 2023 NZ vs AFG Pitch Report

Icc Wc 2023 NZ vs AFG Pitch Report

चेन्नई : वर्ल्ड कप का 16 वा मुकाबला चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा। जो 18 oct. दोपहर 2:00 बजे से मैच स्टार्ट होगा।

वर्ल्ड कप का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। अगले मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम मैच के लिए तैयार है। अपनी पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान ने पिछली वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड को हराकर एक बड़ा कारनामा कर दिखाया। आज होने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेगी।

इस वर्ल्ड कप में देखा जाए तो जितनी बड़ी टीम है। वह सभी अंकतालिका में काफी पिछड़ी हुई नजर आ रही है। इस बार भी वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दावेदार माने जाने वाली टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अभी तक अपने खेले गए 3- 3 मुकाबलों में से एक एक मैच ही जीत पाई है।

यह भी देखे : Bold Web Series 2023 : 5 वेब सीरीज़ जिन्हें परिवार के साथ ना ही देखे

बात करें चेन्नई में हुए पिछले मुकाबले की तो वर्ल्ड कप में चेन्नई की पिच पर हुए पहले मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस ग्राउंड पर लॉ स्कोर मुकाबला हुवा था। जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए मात्र 199 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

और दूसरे मैच में बांग्लादेश ने 245 तो न्यूजीलैंड ने चेस करते हुए यह मैच अपने नाम किया था।तो आईए जानते हैं कैसी रहेगी आज चेन्नई की पिच(Icc Wc 2023 NZ vs AFG Pitch Report)

Icc Wc 2023 NZ vs AFG Pitch Report

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेलना गेंदबाज और बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहता। यहां की पिच काफी संतुलित मानी जाती है। चेन्नई के ग्राउंड की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद करती है। आमतौर पर इस ग्राउंड की पिच स्पिनर गेंदबाजों के लिए ज्यादा अच्छी मानी जाती है।

आज खेला जाने वाला यह मुकाबला डे और नाइट होगा। जिसमें रात के समय ओस आने की भी संभावना है। औस फैक्टर स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी अच्छा रह सकता है। अगर रात के समय हो सकती है तो अफगानिस्तान के गेंदबाज एक और उलटफेर और भी कर सकते हैं। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता जाएगा पिच भी थोड़ा धीमा हो जाएगा। जिसे गेंदबाजों को मदद करने लगेगा।

टॉस जीतकर टीम का संभावित फैसला


इस ग्राउंड पर टॉस जीतने वाली टीम की पहली पसंद ज्यादातर बल्लेबाजी ही रहती है। क्योंकि शुरुआत में यहां की पिच बल्लेबाजों को थोड़ा मदद करती है। और दूसरी इनिंग में गेंदबाजी भी थोड़ी बल्लेबाजो को परेसान कर सकती है।

लाइव टीवी चैनल

इस मैच को आप लाइव Star sports,Hotstar, Jio TV पर देख सकते हैं।

Icc Wc 2023 NZ vs AFG Pitch Report देखने के लिए हमारे पेज से जुड़े।

WhatsApp GroupClick Here
WhatsApp ChannelClick Here

यह भी पढ़े :

Bold Web Series: 5 वेब सीरीज़, जिन्हें परिवार के साथ ना ही देखे

Bold web series name hindi : ये हैं भारत की 5 सबसे ज्यादा बोल्ड वेब सीरीज

Bold web series on OTT देखिए ott पर मौजूद 5 सबसे ज्यादा गोल्ड वेब सीरीज, गलती से भी ना देखें किसी दूसरे के साथ

Bold Web Series 2023: परिवार के साथ में देखोगे तो शर्म से डूब जाओगे ये हॉट वेब सीरीज, अकेले में ही देखना

Hot Web Series : घर वाले हैं पास तो गलती से भी ना देखें यह वेब सीरीज, इसके हॉट सीन देखकर आप खुद को रोक नहीं कर पाएंगे

Churu Sadulpur चोरी की वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही

ICC Wc 2023 AUS vs SL Pitch report : जाने लखनऊ ग्राउंड की पिच किसको करेगी मदद, ड्रीम 11 टीम

Ziploan : एक डॉक्यूमेंट और बस 3 दिन के अंदर ही मिलेगा 7 लाख रुपए का personal loan

Sadulpur ट्रेन से कटकर 1 युवक की मौत, सुबह की ह घटना

Icc Wc 2023 NZ vs AFG Pitch Report

Icc Wc 2023 NZ vs AFG Pitch Report

Share This Article
Leave a comment