ODI WC 2023 RSA vs NED Pitch
ODI WC 2023 RSA vs NED Pitch Report : वनडे विश्व कप में अफ्रीका का मुकाबला नीदरलैंड के साथ है। यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा। मुकाबला के लिए दोनों टीम में तैयार है। तो जानते हैं कैसी है यहां की पिच।
Table of Contents
धर्मशाला :
क्रिकेट वनडे विश्व कप 2023 में आज का मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेला जाना है।
वनडे विश्व कप की बात करें तो इस विश्व कप में साउथ अफ्रीका टीम बहुत ही ज्यादा शानदार खेलती हुई नजर आ रही है। और खेले गए दोनों मैचों में 300 + का स्कोर पहले बल्लेबाजी करके बनाया है। वही बात करें नीदरलैंड टीम की। तो नीदरलैंड ने दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
लेकिन क्रिकेट अनिश्चिता का खेल है। यह हमने इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मैच में देखा। जिसमें पिछली चैंपियन इंग्लैंड अफगानिस्तान टीम के सामने घुटने टेके हुई नजर आई। तो जानते हैं कैसी है धर्मशाला की पिच।
यह भी देखे : Bold Web Series: 5 वेब सीरीज़, जिन्हें परिवार के साथ ना ही देखे
ODI WC 2023 RSA vs NED Pitch Report :
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का ग्राउंड बल्लेबाजी के लिए ज्यादा बेहतर माना जाता है। और उम्मीद रहेगी कि यहां की पिच बल्लेबाजों को ज्यादा मदद करेगी।
शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाज लिए विकेट अच्छा रहेगा बाद में स्पिनर अच्छी भूमिका निभा सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना ज्यादा पसंद करती है।
ओसत स्कोर
इस ग्राउंड पर पहली पारी का ओस्त 265 रन है। वहीं दूसरी बैटिंग करने वाली टीम का यहां अच्छा रिकॉर्ड है ।यहां सेकंड बेटिंग ने लगभग 60% मुकाबले जीते हैं।
Match time
वनडे वर्ल्ड कप का यह मैच साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मंगलवार 17 अक्टूबर को खेला जाएगा। जो भारतीय समय अनुसार 02:00 PM बजे शुरू होगा।
ODI WC 2023 RSA vs NED Pitch Report सभी मैचों की पिच रिपोर्ट और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिए।
यह भी पढ़े
Churu Sadulpur चोरी की वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही
ICC Wc 2023 AUS vs SL Pitch report : जाने लखनऊ ग्राउंड की पिच किसको करेगी मदद, ड्रीम 11 टीम
Ziploan : एक डॉक्यूमेंट और बस 3 दिन के अंदर ही मिलेगा 7 लाख रुपए का personal loan