NED vs SL Pitch report : जाने लखनऊ ग्राउंड की पिच किसको करेगी मदद, ड्रीम इलेवन टीम

Ankit Kumar
NED VS SL PITCH REPORT
NED VS SL PITCH REPORT

NED vs SL Pitch report

NED vs SL नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 19 वा मुकाबला शनिवार को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार 10:30 am पर खेला जाएगा।

NED vs SL वर्ल्ड कप का रोमांस प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। और वर्ल्ड कप की पिछले तीन-चार दिन में हमें बड़े उलटफेर देखने को भी मिले हैं। पिछली वर्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड अफ़गानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं नीदरलैंड की टीम ने शानदार फार्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका को पिछले मुकाबले में पटकनी दी।

कल होने वाले मुकाबले में नीदरलैंड की टीम में जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी। तो वहीं श्रीलंका की टीम अपनी पहली जीत की तलाश में होगी । तो आईए जानते हैं कैसी रहेगी कल के मैच में लखनऊ की पिच

लखनऊ पिच रिपोर्ट (NED vs SL)

लखनऊ की पिच को देखा जाए तो यह पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा बेहतर रहती है। लखनऊ की पिच धीमी गति के लिए जानी जाती है। जिस पर स्पिनर आसानी से विकेट ले सकते हैं। क्योंकि यहां पिच स्पिनर को अच्छा खासा मदद करती है।

यह भी देखे : bold web series to watch : देखें भारत की टॉप 3 हाई रेटिंग वाली भारतीय हिंदी वेब सीरीज

जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता जाएगा पिच और धीमा होता जाएगा। जिसे स्पिनरों को काफी मदद मिलेगी और स्पिनर के लिए ओस भी एक अच्छा फैक्टर साबित हो सकता है। वही बल्लेबाजों के लिए रन बनाना उतना ही मुश्किल होता जाएगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह एकाना ग्राउंड की पिच गेंदबाजों के लिए काफी बेहतर मानी जाती है।

ग्राउंड रिपोर्ट

लखनऊ की पिच पर अभी तक का सर्वाधिक बड़ा स्कोर 253/5 रन है। जो वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए थे। वहीं न्यूनतम स्कोर देखा जाए तो इस ग्राउंड पर 194 रन है जो अफगानिस्तान टीम ने बनाये थे।

लखनऊ के इस ग्राउंड का पहली पारी का औसत स्कोर 220 रन है। वही टॉस जीतकर कप्तान गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद करेंगे। क्योंकि अंतिम समय में लखनऊ की है पिच स्पिनर को अच्छा खासा मदद करेगी। और बल्लबाजो को थोड़ा परेसानी में डालेगी।

NED vs SL ड्रीम इलेवन टीम

कुशल परेरा, महेशा तक्षिणा(vc), कुशल मेंडिस(c),
स्कॉट एडवर्ड्स, पथुम निशांका, बास डी लीडे, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, रूलोफ वैनडर मर्वे, लॉगन वैन बीक, दुनिथ वेलालेग

यह भी पढ़े :

Bold Web Series: 5 वेब सीरीज़, जिन्हें परिवार के साथ ना ही देखे

Bold web series name hindi : ये हैं भारत की 5 सबसे ज्यादा बोल्ड वेब सीरीज

Bold web series on OTT देखिए ott पर मौजूद 5 सबसे ज्यादा गोल्ड वेब सीरीज, गलती से भी ना देखें किसी दूसरे के साथ

Bold Web Series 2023: परिवार के साथ में देखोगे तो शर्म से डूब जाओगे ये हॉट वेब सीरीज, अकेले में ही देखना

Hot Web Series : घर वाले हैं पास तो गलती से भी ना देखें यह वेब सीरीज, इसके हॉट सीन देखकर आप खुद को रोक नहीं कर पाएंगे

Churu Sadulpur चोरी की वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही

ICC Wc 2023 AUS vs SL Pitch report : जाने लखनऊ ग्राउंड की पिच किसको करेगी मदद, ड्रीम 11 टीम

Ziploan : एक डॉक्यूमेंट और बस 3 दिन के अंदर ही मिलेगा 7 लाख रुपए का personal loan

Share This Article
1 Comment