Sadulpur Bar Association Election सादुलपुर में 8 दिसंबर को बार एसोसिएशन के चुनाव होने हैं। जिसको लेकर आज अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरे गए हैं। अध्यक्ष पद के लिए दो आवेदन आए हैं दोनों आवेदनों की जांच कर आवेदको को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए।
इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए दो आवेदन व कोषाध्यक्ष पद के लिए भी दो आवेदन आए हैं। उन्हें भी चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।
Table of Contents
निर्विरोध चुनाव
8 दिसंबर को होने वाले (Sadulpur Bar Association Election) चुनाव में दो प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं। इसमें सचिव पद और पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर एक-एक आवेदन आया उन्हें निर्विरोध चुना गया है। इसमें सचिव पद पर संतलाल प्रजापत को चुना गया पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर महेश कुमार को चुना गया।
आपको बता दें 8 दिसंबर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष पद के लिए सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक न्यायालय परिसर में चुनाव प्रक्रिया कराई जाएगी। बार संघ के इस चुनाव में 280 वकील अपने मत का प्रयोग करेंगे।
यह उम्मीदवार है मैदान में
अध्यक्ष : विमल कुमार और अशोक सिंह राठौड़
अध्यक्ष : अशोक कुमार पूनिया राकेश कुमार आजाद
कोषाध्यक्ष के लिए महेंद्र सिंह, मुकेश आर्य सहित कुल 6 उम्मीदवार मैदान में है। जो कोर्ट परिसर (Sadulpur Bar Association Election) में अपनी जीत सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं।
यह भी देखे :
Rajasthan Jaipur : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को मारी गोली
Rajgarh news : चुनाव को लेकर दो भाईयो में झगड़ा एक भाई ने दूसरे का कान चबाया
Sadulpur : भाजपा कार्यकर्ता पर हमला आंखों पर गहरी चोट लगी
Weather Update Today : मौसम अपडेट न्यूज 16 अक्टूबर 2023
Churu Sadulpur चोरी की वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही
Churu News जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों पर कुल्हाड़ी व लाठियो से हमला