कृषि कार्य करते दौरान किसान को सांप ने डसा : नाजुक हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती कराया

Ankit Kumar
सांप ने
सांप ने

राजगढ़ तहसील के गांव भामासी में कृषि कार्य करते समय एक 70 वर्षीय व्यक्ति को सांप ने डस लिया। जिसे परिजन गंभीर हालत में लेकर डीबी अस्पताल पहुंचे। जहां उसका अभी इलाज चल रहा है।

अस्पताल स्टाफ को जगदीश राजवीर ने बताया कि माडूराम (70) वर्षीय खेत में काम करने गया था चारा इकट्ठा करते समय उसको जहरीले सांप ने डस लिया। सांप ने किसान के पैरों पर डंक मारे जिसे उसको काफी दर्द होने लगा तो वह घर चलाया घर आकर परिजनों को बताया तो उसे गाड़ी में लेकर अस्पताल लाया गया। साथ ही परिजन सांप को बोतल में डालकर डीबी हस्पताल लेकर पहुंचे।

और देखे : सादुलपुर राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस चौकस

अस्पताल में माडू राम ने बताया की सांप ने उसके दोनों पैरों पर डंक मारे थे जिसे एक पैर में दर्द काफी ज्यादा होने लगा डीबी अस्पताल स्टाफ व नर्सिंग कर्मियों ने उसका इलाज किया।अब किसान की हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़े : Honda Activa के जैसी फेमस स्कूटर आपकी होगी सिर्फ 25 हजार में, जल्दी करें

Share This Article
1 Comment