चूरू तारानगर गस्त के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है और एक बाइक को जरूर किया गया। दोनों युवक 5 सितंबर को हिसार होटल मालिक से फिरौती मांगी और फायरिंग की उसके बाद से दोनों युवक फरार चल रहे थे।
और देखें : कृषि कार्य करते दौरान किसान को सांप ने डसा : नाजुक हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती कराया
तारानगर थाना अधिकारी ने बताया कि गस्त के दौरान यह दोनों युवक घूमते हुए मिले । पुलिस ने पूछताछ की तो बरवाला हिसार निवासी अमन (22) व धानसुख निवासी राकेश (25) के रूप में हुई।
यह भी पढ़े : BSNL ने छुड़ा दिए सबके छक्के! फ्री मिलेगी 150 दिनों की वैलिडिटी, फ्री कॉल और रोजाना 2GB डेटा, जानिए डिटेल
थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया की दोनों युवकों को पहले शांति भंग में गिरफ्तार किया गया था ।इन दोनों के हिसार हरियाणा से आपराधिक रिकॉर्ड मंगवा गए है जिसमें पता चला कि यह दोनों होटल मालिक पर फायरिंग करके 5 सितंबर से फरार चल रहे है।