Icc Wc 2023 BAN vs NZ : कैसी रहेगी चेन्नई की पिच गेंदबाज या बल्लेबाज किसे करेगी मदद जाने पिच रिपोर्ट

Ankit Kumar
Icc wc 2023 NZ vs Ban

Icc Wc 2023 BAN vs NZ


वर्ल्ड कप का 11 वा मुकाबला चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा। जो शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे से मैच स्टार्ट होगा।

वर्ल्ड कप के पिछले मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस ग्राउंड पर लॉ स्कोर मुकाबला हुवा था। जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए मात्र 199 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

और देखे: New Business Idea : किराए पर ले 8X8 की दुकान और कमाई हर महीने 60000 रुपए


तो आईए जानते हैं कैसी रहेगी कल चेन्नई की पिच

Icc Wc 2023 BAN vs NZ पिच रिपोर्ट

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेलना गेंदबाज और बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहता। यहां की पिच काफी संतुलित मानी जाती है। चेन्नई के ग्राउंड की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद करती है। आमतौर पर इस ग्राउंड की पिच स्पिनर गेंदबाजों के लिए अच्छी रहती है। कल खेला जाने वाला यह मुकाबला दिन और रात दोनों का रहेगा। जिसमें रात के समय ओस आने की भी संभावना है। और जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता जाएगा पिच भी थोड़ा धीमा हो जाएगा जिसे गेंदबाजों को मदद करने लगेगा।
इस ग्राउंड पर टॉस जीतने वाली टीम की पहली पसंद ज्यादातर बल्लेबाजी ही रहती है। क्योंकि शुरुआत में यहां की पिच बल्लेबाजों को थोड़ा मदद करती है।

यह भी देखे: यह Oppo का पावरपैक स्मार्टफोन हुआ बिल्कुल सस्ता, जिसके डिजाइन और फीचर्स देखकर फिसल रहा लड़कियों का दिल

लाइव टीवी चैनल

इस मैच को आप लाइव Star sports,Hotstar, Jio TV पर देख सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment