Vivo Y100 5G : 27 अक्टूबर को होगा लॉन्च, देखें ग्राफिक्स और डिजाइन

Ankit Kumar
Vivo Y100 5G Price In India
Vivo Y100 5G Price In India
Vivo Y100 5G ब्रांड ने डिवाइस का नया टीजर पेश किया है।
Vivo का यह मोबाइल ग्रीन और ब्लू कलर में नजर आया है।
Vivo के इस ब्रांड में डुअल कैमरा सेटअप मिलना कंफर्म है।

Vivo Y100 5G : आजकल सभी कंपनियां 5G डिवाइस धड़ाधड़ मार्केट में पेश कर रही है। इसी कड़ी में वीवो ने भी अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y100 5G घरेलू मार्केट चीन में लेकर आ रहा है। Vivo ब्रांड ने डिवाइस का नया टीजर पेश के साथ इसके लॉन्च का ऐलान किया है। तो आइए, आगे हम आपको पोस्टर में सामने आए। Vivo के इस मोबाइल के डिजाइन और इसके संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हैं।

Vivo Y100 5G की लॉन्च डेट

  • आप इस टीजर के पोस्ट में देख सकते हैं कि ब्रांड ने Vivo Y100 5G स्मार्टफोन को अक्टूबर 27 को लॉन्च करने का ऐलान किया है।
  • मोबाइल के लॉन्च होने की बात करें तो यह चीन में दोपहर 2:30 बजे पर पेश किया जाना है।
  • आपको बता दें कि इससे पहले Vivo Y100 नाम से एक मोबाइल फरवरी में भारत में पेश किया जा चुका है। जिसे अब न्यू स्पेसिफिकेशन के साथ चीन में पेस किया जा रहा है।
Vivo Y100 5G Price In India
Vivo Y100 5G Price In India

Vivo Y100 5G का डिजाइन

  • आप इसके इमेज में देख सकते हैं कि Vivo Y100 5G ग्रीन और ब्लू दोनो कलर ऑप्शन में नजर आ रहा है।
  • आपको फोन में डुअल टेक्सचर कलर की पेशकश साफ तौर पर देखी जा सकती है।
  • मोबाइल के पीछे के पैनल पर एक बड़ा कैमरा माड्यूल है। जिस पर आप डुअल कैमरा सेटअप और एक एलइडी फ्लैश लगा हुआ देखेगे।
  • फोन के नीचे की तरफ वाले कॉर्नर पर वीवो की ब्रांडिंग दी गई है।
  • अगर आप इसके फ्रंट साइड की बात करें। तो डिवाइस में कर्व एज डिस्प्ले और पंच-होल डिजाइन के साथ मार्केट में आएगा।

Vivo Y100 5G स्पेसिफिकेशंस (india)

डिस्प्ले: वीवो के इस मोबाइल में हमको 6.38-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर हमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR 10+ सपोर्ट और वॉटर-ड्रॉप वाली स्क्रीन मिलती है।

प्रोसेसर: कंपनी ने Vivo Y100 5G में ऑक्टा-कोर डीमें सिटी 900 प्रोसेसर लगाया है।
स्टोरेज: स्टोरेज की बात करे तो यह 8GB रैम+ 128GB इंटरनल स्टोरेज और रैम को बढ़ाने हेतु 8GB एक्स्ट्रा वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें LED फ्लैश और OIS के साथ 64 मेगा पिक्स का प्राइमरी कैमरा लेंस, 2MP का डेप्थ लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस इसमें लगा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का शानदार फ्रंट कैमरा है।

बैटरी: बैटरी के मामले में vivo के इस मोबाइल में 4,500mAh और इसे चार्ज करने के लिए 44 वाट फास्ट चार्जिंग दीया गया है।

सॉफ्टवेयर: Vivo Y100 5G एंड्रॉइड 13 आधारित फन टच OS 13 पर बेस्ड है।

यह भी पढ़े :

Bold Web Series: 5 वेब सीरीज़, जिन्हें परिवार के साथ ना ही देखे

Bold web series name hindi : ये हैं भारत की 5 सबसे ज्यादा बोल्ड वेब सीरीज

Bold web series on OTT देखिए ott पर मौजूद 5 सबसे ज्यादा गोल्ड वेब सीरीज, गलती से भी ना देखें किसी दूसरे के साथ

Bold Web Series 2023: परिवार के साथ में देखोगे तो शर्म से डूब जाओगे ये हॉट वेब सीरीज, अकेले में ही देखना

Hot Web Series : घर वाले हैं पास तो गलती से भी ना देखें यह वेब सीरीज, इसके हॉट सीन देखकर आप खुद को रोक नहीं कर पाएंगे

Churu Sadulpur चोरी की वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही

ICC Wc 2023 AUS vs SL Pitch report : जाने लखनऊ ग्राउंड की पिच किसको करेगी मदद, ड्रीम 11 टीम

Ziploan : एक डॉक्यूमेंट और बस 3 दिन के अंदर ही मिलेगा 7 लाख रुपए का personal loan

Sadulpur ट्रेन से कटकर 1 युवक की मौत, सुबह की ह घटना

Share This Article
1 Comment