Jan aadhaar card download (जन आधार कार्ड) कैसे करे डाउनलोड बस 5 मिंट में अभी जाने हिंदी में

Ankit Kumar
Jan aadhaar card
Jan aadhaar card download

Jan aadhaar card download

दोस्तों आज हम जानेंगे Jan aadhaar card download (जन आधार कार्ड) डाउनलोड करने के तरीकों के बारे में कि हमें जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करना है। आज हम उन सभी तरीकों के बारे में बात करेंगे कि ऑनलाइन जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें।

Jan aadhaar card
Jan aadhaar card download

बिना मोबाइल नंबर के जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें। सबसे पहले हम जानेंगे कि जन आधार कार्ड क्या है? और यह हमारे किस काम आता है तो लिए जान लेते हैं जन आधार कार्ड के बारे में

Jan aadhaar card download


जन आधार कार्ड राजस्थान के वासीयो के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। जो राजस्थान सरकार ने भामाशाह कार्ड की जगह लॉन्च किया है। भामाशाह कार्ड पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य के कार्यकाल में लॉन्च किया गया था। बाद में वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे आधार कार्ड नाम दे दिया।

यह भी पढ़ें : Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana : महीने के ₹ 2 से भी कम में 2 लाख तक का बीमा जाने पूरी प्रक्रिया

Aadhaar card : घर बैठे करे अपने आधार को अपडेट बस 5 मिंट में जाने पूरी प्रोसेस अभी

जन आधार कार्ड का उपयोग पहले ज्यादा नहीं होता था। लेकिन अब राजस्थान की हर छोटी से लेकर बड़ी योजना में इस दस्तावेज का उपयोग होने लगा है। आज के दिन जन आधार कार्ड राजस्थान वासीयो के लिए मुख्य दस्तावेज है।

राजस्थान के व्यक्ति इसके अभाव के कारण काफी योजनाओं से वंचित भी रह सकता है। यानी अब हम कह सकते हैं जितना आधार कार्ड का महत्व है, राजस्थान में उतना ही जन आधार कार्ड का महत्व है।

Jan aadhar card का उपयोग मुख्यत

राजस्थान की हर सरकारी योजना में जन आधार कार्ड का उपयोग होता है। जैसे कोई भी सरकारी योजना हो, सब्सिडी योजना, छात्रवृत्ति योजना, जाति प्रमाण पत्र, चिरंजीवी योजना, मूल निवास, जन्म विवाह प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक समुदाय प्रमाण पत्र आदि। राज्य का कोई भी दस्तावेज बनवाने के लिए अब आपको जन आधार कार्ड साथ ले जाना जरूरी है। जन आधार कार्ड के अभाव में राज्य का दस्तावेज नहीं बन सकता और किसी योजना का फायदा नहीं ले पाएंगे।

तो लिए अब जानते हैं जन आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन होने के बाद या खो जाने के बाद हमें दोबारा कैसे डाउनलोड करना है।आज हम इसके तीन मुख्य तरीकों के बारे में जानेंगे।

मोबाइल नंबर से (Jan aadhaar card download) जन आधार कार्ड डाउनलोड प्रोसेस

  • जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको please enter mobile nu./aadhaar/ack I’d के ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड आधार कार्ड नंबर या भामाशाह रसीद या फिर जन आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन रसीद के नंबर दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के पश्चात आपका नाम show हो जाएगा उसे सेलेक्ट करके Jan aadhar card डाउनलोड पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा वह ओटीपी आप ऑप्शन में डाल दें।
  • अब आपको दिखेगा डाउनलोड Jan aadhar card उसे पर क्लिक करके आप जन आधार को डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर बिना Jan aadhaar card download करना

  • इसके लिए सर्वप्रथम आप अपना आधार कार्ड लेकर अपने किसी नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर संचालक को अपना आधार कार्ड दें।
  • अभी मित्र संचालक जन आधार कार्ड की सर्विस को ओपन कर लेगा।
  • इसके पश्चात आपको जन आधार कार्ड डाउनलोड ई कार्ड सर्विस पर क्लिक करना है और यहां पर ग्राहक का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • आधार कार्ड नंबर भरने के बाद ग्राहक का नाम चुनकर aadhar authentication पर क्लिक करें। और अब आपको ग्राहक का बायोमेट्रिक सत्यापन करना होगा।
  • बायोमेट्रिक स्थापना के बाद आपके सामने Jan aadhar card की एक पीडीएफ फाइल आ जाएगी उसे प्रिंट कर लेनी है।
  • और इस तरीके से आपको अपना Jan aadhar card बिना मोबाइल नंबर के मिल जाएगा।

भामाशाह कार्ड के माध्यम से Jan aadhaar card downloadकैसे करें

अगर अभी तक आपका जन आधार कार्ड नहीं बना या जन आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन आपने नहीं किया। तो आप भामाशाह योजना के तहत किए गए रजिस्ट्रेशन के माध्यम से जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। क्योंकि राजस्थान सरकार ने भामाशाह कार्ड को ही चेंज कर जन आधार कार्ड नाम दिया है। आप जन आधार कार्ड को भामाशाह कार्ड के माध्यम से दिए गए ऊपर दोनों तरीकों के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :

Bold Web Series: 5 वेब सीरीज़, जिन्हें परिवार के साथ ना ही देखे

Bold web series name hindi : ये हैं भारत की 5 सबसे ज्यादा बोल्ड वेब सीरीज

Bold web series on OTT देखिए ott पर मौजूद 5 सबसे ज्यादा गोल्ड वेब सीरीज, गलती से भी ना देखें किसी दूसरे के साथ

Bold Web Series 2023: परिवार के साथ में देखोगे तो शर्म से डूब जाओगे ये हॉट वेब सीरीज, अकेले में ही देखना

Hot Web Series : घर वाले हैं पास तो गलती से भी ना देखें यह वेब सीरीज, इसके हॉट सीन देखकर आप खुद को रोक नहीं कर पाएंगे

Churu Sadulpur चोरी की वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही

ICC Wc 2023 AUS vs SL Pitch report : जाने लखनऊ ग्राउंड की पिच किसको करेगी मदद, ड्रीम 11 टीम

Ziploan : एक डॉक्यूमेंट और बस 3 दिन के अंदर ही मिलेगा 7 लाख रुपए का personal loan

Share This Article
4 Comments