PAK vs BAN : देखे Dream 11 टीम और पिच रिपोर्ट कोलकाता इडेन गार्डन

Ankit Kumar
PAK vs BAN
PAK vs BAN Pitch Report and dream eleven

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में आज का 31 वा मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन खेल ग्राउंड में मंगलवार 31 अक्टूबर को खेला जाएगा।

PAK vs BAN Pitch Report:

आज का यह मुकाबला इडेन गार्डन ग्राउंड कोलकाता के मैदान पर खेला जाएगा। कोलकाता की इस ग्राउंड पर बल्लेबाज़ और गेंदबाज दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है। इस ग्राउंड पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करती है।

क्योंकि रात के समय ओस आने पर गेंदबाजों को थोड़ी ज्यादा मदद मिलने की संभावना ही रहती है। इस मैदान पर अब तक कुल 35 odi मैच खेले गए हैं। इनमे से 20 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

PAK vs BAN Dream 11 प्रिडिक्सन :

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 31 वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन्स स्टेडियम में मंगलवार (31 अक्टूबर) को खेला जाएगा। इस मैच में आप बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और साहिन पर दांव खेल सकते हैं।

शाहीन साहा गज़ब की फॉर्म में हैं। और अब तक विश्व कप 2023 के 6 मैचों में 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। शाहीन 50 odi मैचों में 99 विकेट अभी तक ले चुके हैं और कोलकाता के मैदान पर तेज गेंदबाज़ों को भी अच्छी मदद मिलती है।

PAK vs BAN
PAK vs BAN Pitch Report and dream eleven

ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छा विकल्प होंगे। बात करे उपकप्तान की तो आप शाकिब या मोहम्मद रिज़वान में से चुन सकते हो।

NED vs BAN मैच डिटेल्स :

मैच – मंगलवार , 31 अक्टूबर 2023
समय – 02:00 PM (India)
वेन्यू – इडेन गार्डन्स (कोलकाता)

ओसत स्कोर :

इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 241 रन है। यहां रन चेज करने वाली टीम ने मात्र 14 मैच ही जीत पाई हैं।

live Watch :

वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच भारत में Star Sports पर लाइव दिखाए जा रहे हैं। इसके अलावा इसे आप हॉट स्टार ऐप पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

Pak vs BAN ODI Head-to-Head Records:

कुल मैच – 38
नीदरलैंड्स – 33
बांग्लादेश – 05

Dream 11 Team (PAK vs BAN)

विकेटकीपर – मोहम्मद रिज़वान

बल्लेबाज- महमदुल्लाह रियाद, बाबर आजम, अब्दुल्लाह शफीक

ऑलराउंडर – शाकिब अल हसन (vc), इफ्तिखार अहमद, मेहदी हसन, मेहदी हसन मिराज

गेंदबाज- शाहीन शाह अफरीदी (c), शोर फुल इस्लाम, हरिस रऊफ

यह भी देखे :

Xiaomi 14 : शाओमी सीरीज 26 अक्टूबर को होगी लॉन्च जानिए इसके फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में

SA vs BAN dream 11: इन खिलाड़ियों के साथ जाए आज और देखे कैसी है मुंबई की पिच

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana : महीने के ₹ 2 से भी कम में 2 लाख तक का बीमा जाने पूरी प्रक्रिया

Aadhaar card : घर बैठे करे अपने आधार को अपडेट बस 5 मिंट में जाने पूरी प्रोसेस अभी

IND vs NZ Pitch Report : देखे बल्लेबाज या गेंदबाज कोन होगा हावी , देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

Motorola E13 :10,000 से भी कम कीमत में 8GB रैम, और फीचर्स जानकर दग रह जाएंगे आप भी

Jan aadhaar card download (जन आधार कार्ड) कैसे करे डाउनलोड बस 5 मिंट में अभी जाने हिंदी में

Share This Article
Leave a comment