SA vs BAN dream 11
आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 23 वा मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA VS BAN)के बीच मंगलवार 24 अक्टूबर को वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में 2 बजे शुरू होगा।
SA vs BAN dream 11 प्रिडिक्सन :
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए जानी जाती है। तो हम dream 11 में बल्लेबाजों पर दाव लगा सकते हैं। कल खेले जाने वाले इस मुकाबले में आप मार्को जोनसेन पर दावा खेल सकते हैं। क्योंकि जोनसेन बॉलिंग और बैटिंग दोनों से ही पॉइंट (point ) दिला सकते हैं।
पिछले खेल के मुकाबले में जहां जोनसेन ने 42 गेंद पर 75 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी अपने नाम किए थे। जॉनसन विश्व कप में अभी तक चार मैचों में 122 रन और 8 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में हम जोनसेन पर कप्तान के तौर पर भी दाव लगा सकते हैं।
अगर बात करे उप कप्तान की तो क्विंटन डी कॉक या ऐडम मार्करम में से किसी एक को चुन सकते हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी शानदार फार्म में चल रहे हैं।
Table of Contents
यह भी पढ़ें : Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana : महीने के ₹ 2 से भी कम में 2 लाख तक का बीमा जाने पूरी प्रक्रिया
SA vs BAN pitch report
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर रही है। लाल मिट्टी से बनी इस ग्राउंड की पिच और इसकी आउटफील्ड भी काफी तेज है। मुंबई का यह ग्राउंड बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा पसंद आता है। बल्लेबाजों को इस ग्राउंड में अच्छी मदद मिलती है।
इस वजह से कल यहां हाई स्कोर मुकाबला भी देखने को मिल सकता है। इस पिच पर स्पिनर अपना दबदबा दिखा सकते हैं। क्योंकि यहां का पिच स्पिनर गेंदबाजों को थोड़ा मदद करता है। (SA vs BAN dream 11)
Average Score :
मुंबई के मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 239 रन है। वहीं इस ग्राउंड पर बाद में बैटिंग करने वाली टीम का ओसत स्कोर 200 रन है।
SA vs BAN Head to Head in ODI
कुल मैच खेले – 24
साउथ अफ्रीका Win – 18
बांग्लादेश Win – 06
SA vs BAN dream 11 Team :
Wk – क्विंटन डि कॉक (VC) , हेनरी क्लासेन, लीटन दास
Bat. – रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वेन डेर डुसेन, महमूदुल्लाह रियाद,
Aal rounder – एडेम मार्कराम, मार्को जानसेन (c), मेहदी हसन
Bol. – कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्जी
यह भी पढ़े :
Bold Web Series: 5 वेब सीरीज़, जिन्हें परिवार के साथ ना ही देखे
Bold web series name hindi : ये हैं भारत की 5 सबसे ज्यादा बोल्ड वेब सीरीज
Churu Sadulpur चोरी की वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही
ICC Wc 2023 AUS vs SL Pitch report : जाने लखनऊ ग्राउंड की पिच किसको करेगी मदद, ड्रीम 11 टीम
Ziploan : एक डॉक्यूमेंट और बस 3 दिन के अंदर ही मिलेगा 7 लाख रुपए का personal loan