IND vs ENG Pitch report : जाने लखनऊ की पिच के बारे में ओर देखे ड्रीम इलेवन टीम

Ankit Kumar
IND vs ENG Pitch report
IND vs ENG Pitch report and dream elevan

IND vs ENG भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का 29 वा मुकाबला रविवार को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार 02:00 pm पर खेला जाएगा।

Dream 11 : प्रिडिक्सन

IND vs ENG विराट कोहली बहुत गजब की फॉर्म में हैं। और अब तक भारतीय टीम के लिए विश्व कप 2023 में 5 मैचों में एक शतक और 3 अर्धशतक लगाकर कुल 354 रन बना चुके हैं। कोहली के नाम odi में अब तक 13437 रन दर्ज हैं।

IND vs ENG Pitch report
IND vs ENG Pitch report and dream elevan

साल की बात करे तो 2023 में कोहली का औसत 69 का रहा है ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छा साबित हो सकते है। उपकप्तान के तौर पर आप रविंद्र जडेजा या कुलदीप यादव में से किसी एक को चुन सकते हो। तो आईए जानते हैं कैसी रहेगी आज के मैच में लखनऊ की पिच

लखनऊ पिच रिपोर्ट IND vs ENG

लखनऊ की पिच को देखा जाए तो यह पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा बेहतर रहती है। लखनऊ की पिच धीमी गति के लिए जानी जाती है। जिस पर स्पिनर आसानी से विकेट ले सकते हैं। क्योंकि यहां पिच स्पिनर को अच्छा खासा मदद करती है। जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता जाएगा पिच और धीमा होता जाएगा।

जिसे स्पिनरों को काफी मदद मिलेगी और स्पिनर के लिए ओस भी एक अच्छा फैक्टर साबित हो सकता है। वही बल्लेबाजों के लिए रन बनाना उतना ही मुश्किल होता जाएगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह एकाना ग्राउंड लखनऊ की पिच गेंदबाजों के लिए काफी बेहतर मानी जाती है।

ओसत स्कोर

लखनऊ के इस ग्राउंड का पहली पारी का औसत स्कोर 220 रन है। वही टॉस जीतकर कप्तान गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद करेंगे। क्योंकि अंतिम समय में लखनऊ की है पिच स्पिनर को अच्छा खासा मदद करेगी। और बल्लबाजो को थोड़ा परेसानी में डालेगी।

IND vs ENG ड्रीम इलेवन टीम

विकेटकीपर – जॉनी बेयरस्टो, केएल राहुल

बल्लेबाज- रोहित शर्मा, विराट कोहली (c), शुभमन गिल, जो रूट

ऑलराउंडर – रविंद्र जडेजा (vc), डेविड विलि

गेंदबाज- , जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव,आदिल राशिद

यह भी देखे :

Xiaomi 14 : शाओमी सीरीज 26 अक्टूबर को होगी लॉन्च जानिए इसके फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में

SA vs BAN dream 11: इन खिलाड़ियों के साथ जाए आज और देखे कैसी है मुंबई की पिच

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana : महीने के ₹ 2 से भी कम में 2 लाख तक का बीमा जाने पूरी प्रक्रिया

Aadhaar card : घर बैठे करे अपने आधार को अपडेट बस 5 मिंट में जाने पूरी प्रोसेस अभी

IND vs NZ Pitch Report : देखे बल्लेबाज या गेंदबाज कोन होगा हावी , देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

Motorola E13 :10,000 से भी कम कीमत में 8GB रैम, और फीचर्स जानकर दग रह जाएंगे आप भी

Jan aadhaar card download (जन आधार कार्ड) कैसे करे डाउनलोड बस 5 मिंट में अभी जाने हिंदी में

Share This Article
Leave a comment