Dream 11 team today
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप- 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 30 वां मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच पुणे के ग्राउंड में सोमवार 30 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
SL vs AFG Dream 11 team today प्रिडिक्सन :
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 30वां मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच पुणे में सोमवार (30 अक्टूबर) को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में आप श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज पर दांव लगा सकते हैं।
आपको बता दें कि मैथ्यूज को 222 वनडे मुकाबलों का अनुभव हैं वही अब तक वनडे क्रिकेट में 5865 रन और 122 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी विकल्प होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप आर गुरबाज या इब्राहिम जादरान को चुन सकते हो।
कुशल मेंडिस और कुशल परेरा इन दोनों पर भी आप किसी एक को कप्तान के रूप में चुन सकते हैं। दोनों शानदार ही फॉर्म में है ये दोनो काफी अच्छी बल्लेबाजी की अभी है तक (Dream 11 team today)
Table of Contents
Match Details SL vs AFG
समय – सोमवार , 30 अक्टूबर 2023
समय – 02:00 PM
वेन्यू – महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम(पुणे)
SL vs AFG Pitch Report :
पुणे की बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर रहती है और यह पिच बल्लेबाजों को काफी रास आती है। इस पिच पर पहले ओवर से ही बड़े-बड़े शॉट आसानी से लगा सकते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जायेगा तो गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिलने लगती है और फिर वे खतरनाक साबित हो सकते हैं।
Average score:
पुणे के इस मैदान पर अब तक कुल 8 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 300 रन है। यहां रन चेज करने वाली टीम ने 8 में से 4 मैच में जीत हासिल की हैं।
लाइव मैच :
यह मैच भारत में Star Sports पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस वर्ल्ड कप के मुकाबले हॉट स्टार ऐप, जियो टीवी पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।
SL vs AFG Head 2 Head odi :
कुल मैच – 11
श्रीलंका – 07
अफगानिस्तान – 03
बेनतीजा (टाई) – 01
SL vs AFG Dream 11 team today
विकेटकीपर – कुसल मेंडिस (c), सदीरा समर विक्रमा, गुरबाज़ (vc)
बल्लेबाज- इब्राहिम जादरान, पथुम निसाका
ऑलराउंडर – एंजेलो मैथ्यूज , अजम तुल्लाह ओमरजाई
गेंदबाज- राशिद खान, कीसुन रजिथा, नूर अहमद, दिलशान मदुशका
Dream 11 team today , Dream 11 team today
यह भी देखे :
Xiaomi 14 : शाओमी सीरीज 26 अक्टूबर को होगी लॉन्च जानिए इसके फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में
SA vs BAN dream 11: इन खिलाड़ियों के साथ जाए आज और देखे कैसी है मुंबई की पिच
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana : महीने के ₹ 2 से भी कम में 2 लाख तक का बीमा जाने पूरी प्रक्रिया
Aadhaar card : घर बैठे करे अपने आधार को अपडेट बस 5 मिंट में जाने पूरी प्रोसेस अभी
IND vs NZ Pitch Report : देखे बल्लेबाज या गेंदबाज कोन होगा हावी , देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
Motorola E13 :10,000 से भी कम कीमत में 8GB रैम, और फीचर्स जानकर दग रह जाएंगे आप भी
Jan aadhaar card download (जन आधार कार्ड) कैसे करे डाउनलोड बस 5 मिंट में अभी जाने हिंदी में