ICC Team World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2023 के वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट की घोसणा कर दि है। टीम में भारत के 6 खिलाड़ियों को चुना गया है। और इसके अलावा
Table of Contents
ICC Team World Cup 2023:
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2023 के वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट की घोसणा कर दि है। इस टीम में भारत के 6 खिलाड़ियों को चुना गया है। इसके अलावा वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के 2, श्रीलंका और न्यूजीलैंड व साउथ अफ्रीका टीम के 1-1 खिलाड़ी को जगह दी गई है। आपको बता दें कि भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।
बात करे टीम की तो आईसीसी ने ओपनिंग जोड़ी के तौर पर क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा को टीम में चुना है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से धमाल मचाया और अपनी टीम को अच्छी शुरूआत देने में अहम रोल अदा किया है। इस वर्ल्ड कप में रोहित के बेट से 597 रन आए और वही डी कॉक ने 594 रन बनाए थे। रोहित को टीम का कप्तान भी चुना गया है।
मिडल ऑर्डर की बात करे तो विराट कोहली, डेरिल मिचेल औऱ केएल राहुल शामिल है। कोहली 2023 वर्ल्ड कप 9 पारियों में सबसे ज्यादा 765 रन बनाए, जो एक वर्ल्ड कप में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए रन हैं। पूरे वर्ल्ड कप में सिर्फ दो बार हुआ की जब वे पचास प्लस स्कोर नहीं बना पाए हो। वहीं मिचेल ने 9 पारियों में 552 रन अपनी टीम के लिए बनाए और राहुल ने 10 पारियों में 452 रन बनाए हैं।
टीम में दो ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और रविंद्र जडेजा को चूना गया है।
तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, दिलशान मदुशंका,मोहम्मद शमी टीम में शामिल है। इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर एडम जाम्पा भी इस टिम में शामिल हैं।
शमी ने 24 विकेट लिए और जांपा ने 23 विकेट अपने नाम किए है।
ICC Team
बैट – क्विंटन डी कॉक , रोहित शर्मा (c), विराट कोहली, डेरिल मिचेल, केएल राहुल
ऑल राउंडर – ग्लेन मैक्सवेल, रविंद्र जडेजा
बॉलर – जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिलशान मदुशंका,एडम जाम्पा।
यह भी देखे :
Dream 11 team today RSA vs NZ : चुने आज अपनी टीम इन खिलाड़ियों को और देखे पिच रिपोर्ट
PAK vs BAN : देखे Dream 11 टीम और पिच रिपोर्ट कोलकाता इडेन गार्डन
Xiaomi 14 : शाओमी सीरीज 26 अक्टूबर को होगी लॉन्च जानिए इसके फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana : महीने के ₹ 2 से भी कम में 2 लाख तक का बीमा जाने पूरी प्रक्रिया
Aadhaar card : घर बैठे करे अपने आधार को अपडेट बस 5 मिंट में जाने पूरी प्रोसेस अभी
Motorola E13 :10,000 से भी कम कीमत में 8GB रैम, और फीचर्स जानकर दग रह जाएंगे आप भी