IND vs AUS Pitch Report : चुने अपनी ड्रीम इलेवन में इन प्लेयर को ओर देखे कैसी होगी अहमदाबाद ग्राउंड की पिच

Ankit Kumar
IND vs AUS Pitch Report
IND vs AUS Pitch Report

ICC Wc IND vs AUS Pitch Report कल का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दोपहर 2:00 बजे से वर्ल्ड कप का यह अंतिम फाइनल मुकाबला शुरु होने वाला है।

अहमदाबाद dream 11 प्रिडिक्सन:

फाइनल मैच में आप शुभमन गिल (Shubman Gill) पर दांव लगा सकते हैं। गिल शानदार फॉर्म में हैं। अब तक वर्ल्ड कप में खेले 8 मैचों में 50 की औसत से कुल 350 रन बना चुके हैं।

IND vs AUS Pitch Report
IND vs AUS Pitch Report

गिल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी मैच खेले है। क्योंकि ipl में यह उनका होम ग्राउंड भी है । ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छा विकल्प हो सकते है। उपकप्तान के तौर पर आप गजब की गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी को टीम में चुन सकते हैं।

ICC Wc IND vs AUS Pitch Report

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की बीच बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। इस मैदान पर बल्लेबाज खूब जमकर रन बनाते हैं। इस ग्राउंड पर गेंद बल्ले पर अच्छी आती है। जीसे इसका फायदा बल्लेबाज बखूबी से उठाते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में थोड़ी मदद मिलती है।

जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाएगा पिच स्पिनर को भी मदद करने लगेगी। जिसे वह खुलकर गेंदबाजी कर सकते हैं। स्पिनर गेंदबाजों के लिए दूसरी पारी में औस भी एक अच्छा फैक्टर साबित हो सकता है।

अहमदाबाद के इस ग्राउंड पर 32 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें पहली पारी करने वाली टीम में 17 बार मैच अपने नाम किया है। वहीं दूसरी बैटिंग वाली टीम ने 15 बार जीत अपने नाम की।


इस ग्राउंड पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर एक बड़ा स्कोर बॉर्ड पर लगाने की सोचेगी। इस ग्राउंड पर पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन है। वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 206 रन है।

IND vs AUS Match Detail :

दिन – रविवार , 19 नवंबर 2023
समय – 02:00 PM
वेन्यू – नरेंद्र मोदी स्टेडियम( अहमदाबाद)

IND vs AUS Head 2 Head in odi :

कुल मैच – 150
भारत – 57
ऑस्ट्रेलिया – 83
टाई – 00
बेनतीजा – 10

IND vs AUS Dream 11 Team

विकेटकीपर – केएल राहुल

बल्लेबाज- शुभमन गिल (c), स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, विराट कोहली

ऑलराउंडर – रविंद्र जडेजा

गेंदबाज- मोहम्मद शमी (vc), जोश हेजलवुड, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क

यह भी देखे :

5 Web Series Are Trending Top On OTT : नहीं देखी तो अभी देख डालिए, सिर्फ सस्पेंस नहीं डर का भी है कॉम्बो

Crime thriller movies On OTT पर आ चुकी ये 7 फिल्में, इनमे क्राइम और सस्पेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, इसे एक बार जरूर देखें

Hot Web Series 2023 : परिवार के साथ में देखोगे तो शर्म के मारे डूब जाओगे ये हॉट वेब सीरीज, आप अकेले में ही देखना

Dream 11 team today RSA vs NZ : चुने आज अपनी टीम इन खिलाड़ियों को और देखे पिच रिपोर्ट

PAK vs BAN : देखे Dream 11 टीम और पिच रिपोर्ट कोलकाता इडेन गार्डन

Xiaomi 14 : शाओमी सीरीज 26 अक्टूबर को होगी लॉन्च जानिए इसके फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana : महीने के ₹ 2 से भी कम में 2 लाख तक का बीमा जाने पूरी प्रक्रिया

Aadhaar card : घर बैठे करे अपने आधार को अपडेट बस 5 मिंट में जाने पूरी प्रोसेस अभी

Motorola E13 :10,000 से भी कम कीमत में 8GB रैम, और फीचर्स जानकर दग रह जाएंगे आप भी

Share This Article
Leave a comment