IND vs NZ dream 11
आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 1st सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ dream 11) के बीच बुधवार 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम मुंबई के मैदान में 2 बजे शुरू होगा।
IND vs NZ dream 11 प्रिडिक्सन :
इस मुकाबले में आप रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर कप्तान के तौर पर दांव लगा सकते हैं। जडेजा आपको बैटिंग के साथ बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स दिलाने में सहायक हो सकते हैं। जडेजा के odi क्रिकेट की बात करे तो अब तक 195 मुकाबले खेलकर 2747 रन और 220 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
विश्व कप 2023 में भी इनका शानदार प्रदर्शन रहा है इन्होंने विश्व कप में अभी तक 111 रन और 16 विकेट चटका लिए हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक सही पिक साबित होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप रचिन रविंद्र पर दाव लगा सकते है। रचिन भी शानदार फार्म में चल रहे है।
Table of Contents
IND vs NZ pitch report (पिच रिपोर्ट)
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी (बैटिंग) के लिए बेहतर रही है। लाल मिट्टी से बनी इस ग्राउंड की पिच है। और इसकी आउटफील्ड भी भारत की अन्य पिच की तुलना में काफी तेज रहती है। मुंबई का यह ग्राउंड बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा रास आता है। बल्लेबाजों को इस ग्राउंड में अच्छी मदद मिलती है।
इस वजह से आज यहां हाई स्कोर मुकाबला भी देखने को मिल सकता है। इस पिच पर स्पिनर अपना दबदबा दिखा सकते हैं। क्योंकि यहां का पिच स्पिनर गेंदबाजों को थोड़ा मदद करता है।
Average Score :
मुंबई के मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 248 रन है। वहीं इस ग्राउंड पर बाद में बैटिंग करने वाली टीम का ओसत स्कोर 200 रन है। और इस ग्राउंड पर 33 में से 17 मैच पहली बैटिंग करने वाली टीम ने अपने नाम किए है।
IND vs NZ Head to Head in ODI
कुल मैच खेले – 117
भारत Win – 59
न्यूजीलैंड Win – 50
बेनतीजा – 07
टाई – 01
IND vs NZ dream 11 Team :
विकेटकीपर – केएल राहुल
बल्लेबाज- डेरिल मिचेल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर – रविंद्र जडेजा (c), रचिन रविंद्र (vc), मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, ट्रेंट बोल्ट
IND vs NZ dream 11 , IND vs NZ dream 11
यह भी देखे :
Dream 11 team today RSA vs NZ : चुने आज अपनी टीम इन खिलाड़ियों को और देखे पिच रिपोर्ट
PAK vs BAN : देखे Dream 11 टीम और पिच रिपोर्ट कोलकाता इडेन गार्डन
Xiaomi 14 : शाओमी सीरीज 26 अक्टूबर को होगी लॉन्च जानिए इसके फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana : महीने के ₹ 2 से भी कम में 2 लाख तक का बीमा जाने पूरी प्रक्रिया
Aadhaar card : घर बैठे करे अपने आधार को अपडेट बस 5 मिंट में जाने पूरी प्रोसेस अभी
Motorola E13 :10,000 से भी कम कीमत में 8GB रैम, और फीचर्स जानकर दग रह जाएंगे आप भी