NZ vs PAK pitch report wc 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप का 35 वा मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच शनिवार 04 नवंबर को चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में 10:30 am पर खेला जाएगा।
वनडे वर्ल्ड कप में कल का मुकाबला शानदार रहने वाला है। कल होने वाला मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए सेमीफाइनल जैसा मैच होगा जो टीम मैच जीती है वह लगभग सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और हारने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल में जाना मुश्किल हो जाएगा। पाकिस्तान टीम को यह मैच हर हाल में जितना होगा वरना सेमीफाइनल की रेस से पाकिस्तान बाहर हो जाएगा।
तो आईए जानते हैं कैसा रहेगा कल बेंगलुरु का पिच
NZ vs PAK pitch report wc 2023
04 नवंबर को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच में मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच की बात करें तो मैदान की पिच लाल मिट्टी की होगी। बेंगलुरु ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अच्छी मानी जाती है। बल्लेबाज इस पिच पर खुलकर रन बनाते हैं। इस ग्राउंड की बाउंड्री छोटी होने की वजह से यहां जमकर चौके छक्के लगते है।
जैसे-जैसे गेम आगे चलता जाएगा पिच थोड़ा स्लो हो जाएगी। उसके बाद स्पिनर गेंदबाज भी गेम में आ जाएंगे। और स्पिनर गेंदबाजों को मदद मिलना स्टार्ट हो जाएगा। इसके अलावा शुरुआती ओवर में यह पिच तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद करती है।
Table of Contents
कुल मैच
अभी तक चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में 40 मैच खेले गए हैं। इसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 14 मुकाबले जीते हैं। वहीं दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने 21 मुकाबलो में जीत हासिल की है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यहां चेज करना टिम ज्यादा पसंद करती है। इस ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहली पसंद गेंदबाजी ही रहती है।
इस पिच की बात करे तो यहां पहली पारी का ओसत स्कोर 233 रन है। जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 215 है।
Dream 11 प्रिडिक्सन (NZ vs PAK pitch report)
इस मुकाबले में आप रचिन रविंद्र को कप्तान के तौर पर टीम में ले सकते हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट में रविंद्र ने अब तक 7 मैचों में 69.16 की औसत से 415 रन बनाए हैं। वह आपको विकेट लेकर भी पॉइंट्स दिला सकते हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छा विकल्प होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप डेरिल मिचेल या बाबर आज़म में से किसी एक को चुन सकते हो।
NZ vs PAK Dream 11 Team
विकेटकीपर – डेवोन कोन्वे , मोहम्मद रिज़वान
बल्लेबाज़ – डेरिल मिचेल (vc), फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक
,बाबर आज़म
ऑलराउंडर – मिचेल सेटनर, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र (c)
गेंदबाज (bol.)- ट्रेंट बोल्ट, शाहीन अफरीदी
NZ vs PAK pitch report
यह भी देखे :
Bold Web Series 2023 : 5 वेब सीरीज़ जिन्हें परिवार के साथ ना ही देखे
bold web series to watch : देखें भारत की टॉप 3 हाई रेटिंग वाली भारतीय हिंदी वेब सीरीज
Dream 11 team today RSA vs NZ : चुने आज अपनी टीम इन खिलाड़ियों को और देखे पिच रिपोर्ट
PAK vs BAN : देखे Dream 11 टीम और पिच रिपोर्ट कोलकाता इडेन गार्डन
Xiaomi 14 : शाओमी सीरीज 26 अक्टूबर को होगी लॉन्च जानिए इसके फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में
SA vs BAN dream 11: इन खिलाड़ियों के साथ जाए आज और देखे कैसी है मुंबई की पिच
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana : महीने के ₹ 2 से भी कम में 2 लाख तक का बीमा जाने पूरी प्रक्रिया
Aadhaar card : घर बैठे करे अपने आधार को अपडेट बस 5 मिंट में जाने पूरी प्रोसेस अभी
Motorola E13 :10,000 से भी कम कीमत में 8GB रैम, और फीचर्स जानकर दग रह जाएंगे आप भी
NZ vs PAK pitch report